Top News

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट : नशे में धुत शिक्षक की करतूत , बैंकॉक जाने की बजाय पहुंच गए थाने ,एयरपोर्ट पर युवती से की थी अभद्रता ,,,

जयपुर न्यूज़ /  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 53 वर्षीय शिक्षक की करतूत ने उसे बैंकॉक जाने की बजाय एयरपोर्ट थाने पहुंचा दिया। एयरपोर्ट पर एक 20 वर्षीय युवती से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया।



घटना : चेतन कौशिक 16 अगस्त की रात बैंकॉक जाने के लिए एयरपोर्ट पहुँचे थे। उन्होंने शराब पी रखी थी। टर्मिनल-1 में एक दुकान पर खड़ी 20 वर्षीय युवती से उन्होंने अभद्रता की।

युवती की प्रतिक्रिया : युवती ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद सीआईएसएफ (CISF) जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया और एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस कार्रवाई : शुरू में आरोपी को शांतिभंग (breach of peace) के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में युवती की रिपोर्ट और अनुसंधान के आधार पर उसे अभद्रता (misbehavior/harassment) के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

👉 यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियाँ तुरंत कार्रवाई करती हैं और महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने