राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, पत्रकारों का सम्मान कर बढ़ाया गौरव,,,
भिलाई न्यूज। राधा कृष्ण मंदिर, कोसा नगर टोल प्लाज़ा , भिलाई में भगवान श्रीकृष्ण के पावन जन्मोत्सव अवसर पर 16 अगस्त 2025 को डॉ. जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में भव्य “श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह” का आयोजन हुआ।
यह दो दिवसीय कार्यक्रम भक्ति, संस्कृति और जनसहभागिता का अद्वितीय संगम बनकर समाज की एकता का संदेश देता दिखा।
भजन संध्या, पांडवानी, लोकगीत-लोकनृत्य और पत्रकार रत्न सम्मान जैसे विविध कार्यक्रमों ने इस आयोजन को विशिष्ट बनाया।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता एवं हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा, “डॉ. जय प्रकाश यादव जिस समर्पण और निष्ठा से समाज को जोड़ रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि वे केवल एक आयोजक नहीं, बल्कि जननायक के रूप में उभर रहे हैं।”
समाज से जुड़े, संस्कृति से जुड़े – यही है डॉ. यादव की पहचान
कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. जय प्रकाश यादव ने सिद्ध किया कि वे केवल चिकित्सक और शिक्षाविद् भर नहीं, बल्कि एक जनप्रिय समाजसेवी हैं जो परंपरा और आधुनिकता, संस्कृति और सेवा भाव – सबको एक सूत्र में पिरोते हैं।
पत्रकारों के सम्मान और सामान्य नागरिकों की सहभागिता ने यह संदेश दिया कि डॉ. यादव का व्यक्तित्व केवल सांस्कृतिक आयोजनों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का विश्वास अर्जित कर चुका है।
भविष्य का बड़ा जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम के समापन पर अपने आभार भाषण में डॉ. यादव ने कहा, “श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रेम, भक्ति और एकता का पर्व है। इस संदेश को ही मैं समाज सेवा और जनकल्याण की अपनी प्राथमिकता बनाना चाहता हूँ।”
उनकी यह सोच और जनसेवा का संकल्प उन्हें भविष्य का बड़ा जनप्रतिनिधि और सच्चा जननायक सिद्ध करने की दिशा में एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
भिलाई तथा आस-पास से हजारों श्रद्धालुओं, समाजसेवियों, पत्रकारों और नागरिकों की भारी उपस्थिति इस बात की गवाही देती है कि डॉ. जय प्रकाश यादव अब केवल एक नाम नहीं, बल्कि उभरता हुआ जनआधार हैं।
कार्यक्रम का समापन भव्य आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जहां उपस्थित हर चेहरे पर आनंद और आस्था की आभा झलक रही थी।
एक टिप्पणी भेजें