भिलाई न्यूज़ / स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा हरा भरा ,स्वच्छ धरा एवं जल संरक्षण उद्देश्य को लेकर लगातार 115 वें सप्ताह पर समिति के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर ग्राम नवागॉंव (पुरदा) जिला दुर्ग के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परिसर एवं सक्ती तालाब में स्वच्छता, जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परिसर एवं तालाब की साफ सफाई कर झिल्ली , डिस्पोजल, प्लास्टिक बोतल, साबुन रेपर आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया।
यहां स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। तालाब के घाट के आसपास काफी मात्रा में हानिकारक गाजर घास, अनावश्यक खरपतवार उगे थे,उनको जड़ सहित उखाड़कर साफ सफाई कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ गाजर घास उन्मूलन अभियान हर वर्ष चलाकर लोगों को जागरूक करती आ रही है इसका परिणाम कई स्थानों पर गाजर घास में काफी कमी आई है।
इस समाचार के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से निवेदन करते हुए कहा कि जल है तो बल है इसलिए हम सभी पानी को व्यर्थ न बहाएं। सार्वजनिक स्थलों,तालाब,नदी के आसपास शौच न करें न ही कराएं। कचरा न फेंकें , निर्धारित स्थान कूड़ेदान में डालें।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ग्राम नवागांव सह प्रभारी हेमेंद्र साहू ने कहा कि मौजूदा सरकार भी जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के लिए यथासंभव प्रयास कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है,हम भारतीय नागरिकों का फ़र्ज़ है कि हम भी सरकार द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान का साथ दें, सहयोग प्रदान करें। इनके मूलभूत सुविधाओं को सहेज कर संभाल कर रखें, नष्ट न होने दें।
इस अवसर पर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, नवांगॉंव (पुरदा) सह प्रभारी हेमेंद्र साहू, गुणराज पटेल अमन पटेल,राम पटेल शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें