भिलाई न्यूज़ / 375 वा सप्ताह स्वच्छता अभियान टीम का इस बार दो स्थानों पर विशेष रूप से किया गया। जिसमें प्रथम कबीर वाटिका कैनाल रोड खुर्सीपार भिलाई में कबीर प्राकाट्य महोत्सव के अवसर पर संत समागम के आगमन के पूर्व परिसर की साफ-सफाई,नल ,नाली, पानी गरमी में भक्तजन, श्रद्धालुओं के लिए समुचित जल पानी की व्यवस्था, भोजन भंडारा में स्वच्छता, साफ-सफाई का जायजा के साथ यथास्थान पर डस्टबिन रखकर आश्रम में गंदगी नहीं फैलाने का अनुरोध किया गया।
तत्पश्चात हमर चिंहारी द्वारा महेश गुप्ता एवं समस्त चिंहारी परिवार द्वारा श्रमिक बस्ती तालपुरी से बोरसी के बीच बीज नियामक गोदाम के पास श्रमिक बस्ती में भ्रमण करते हुए जन जागरण संदेश के साथ 8 वर्ष से अधिक उम्र की बालिका एवं महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण के साथ काजल श्रीवास एवं चिन्हारी परिवार की नोनी संगवारी द्वारा उन्हें सेनेटरी नैपकिन उसे उपयोगिता के बारे में बताते हुए इसका उपयोग करने के बाद सुरक्षित रूप से डंप करने के लिए भी सलाह दिया गया।
महिलाओं को छोटे बच्चियों को इस तरह से मासिक धर्म के समय होने वाली परेशानियां दर्द , पीड़ा एवं किसी भी प्रकार की अनमियता होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेकर के रहने के सुझाव दिया गया। इस अवसर पर श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र की महिलाएं एवं बालिकाएं इस कार्य के लिए हमर चिन्हारी परिवार एवं स्वच्छता अभियान टीम के जन जागरण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्वच्छ अभियान का 375 सप्ताह में प्रेमचंद साहू , देवेश कुमार साहू , हर्षदेव साहू , शैलेन्द्र कुमार साहू , भुवन साहू , सनत साहू , गुलाब साहू , भूपेंद्र कुमार साहू , ज्ञानिक साहू , श्रवण साहू , परस राम साहू , झमेन्द्र कुमार साहू , बृजेश साहू , नन्हे सिपाही , डॉलीशा साहू , दिव्यांश साहू , ईश्वर्या साहू , आराध्य साहू , जयंस साहू उपस्थित थे।
वही बीज निगम रुआबाधा में सेनेटरी नेपकिन वितरण में महेश गुप्ता , मेघराज वर्मा , अनुराधा मिश्रा , काजल टंडन, अजय हिरवानी , तनुजा जांगडे , अशोक यादव , अरविन्द सोनवानी , तनु साहु , दिलेश ठाकुर , अंकिता , प्रेमचंद साहू , हर्षदेव साहू , ज्ञानिक साहू , बृजेश साहू आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें