Top News

ग्राम भनसुली में भारत रत्न डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर किया गया वृक्षा रोपण ,,,

दुर्ग ग्रामीण न्यूज़ / स्वामी विवेकानंद युवा प्रकोष्ठ भनसुली पाटन के युवाओं ने पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर तालाब पार, शीलता मंदिर परिसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और लोगों को पौधा लगाकर वृक्ष बनते तक देखरेख करने की अपील किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच भगवती साहू , मुकेश साहू , ठाकुर राम यादव, योगेन्द्र निर्मल, देवानंद साहू, हेमचंद तारक, ओमेश सोनवानी, प्रमोद सोनवानी, बसंत साहू, धर्मेन्द्र साहू, सतीश साहू, लक्की सोनवानी, जीवन तारक, तन्मय सोनवानी, गोविन्द देवांगन, धीरेन्द्र साहू हेमू साहू, तेज प्रकाश धीवर, लोकेश तारक पुरण तारक अभिषेक तारक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने