Top News

फरसगांव पुलिस द्वारा अलग-अलग 02 चोरी के आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार ,,,

आरोपी के कब्जे से चोरी के दो नग मोटर सायकल एक नग स्कुटी और एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल कीमती 1,50,000 रूपये को किया बरामद ,,,

थाना फरसगांव पुलिस द्वारा लगातार त्वरित कार्यवाही ,,,


फरसगांव न्यूज़
/  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुरहा राम चौहान पिता बक्शीराम चौहान उम्र 53 वर्ष निवासी तारगांव रांधना थाना फरसगांव ने 23 जून 2025 के 18. 28 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के अपने घर के चारों तरफ ईंट का दिवाल घेरा बनवाया है और घर में गाड़ी रखने के लिए सेड बनवाया है कि 22 जून 2025 के रात को अपने स्कुटी क्रमांक सी.जी. 27 एल. 1464 को लॉक करके रखा था। 

23 जून 2025 को सुबह 06.00 बजे प्रार्थी उठ कर देखा तो प्रार्थी के स्कुटी वहाँ नही था। स्कुटी को पास पास खोजबीन किया नही मिला कोई अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के स्कुटी को घर के बाऊंड्री अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है। जिसकी कीमत 75000 रूपये है। 

प्रार्थी के आवेदन पर अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 341(4),305 (क) बीएनएस. पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश से एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में विशेष टीम बना कर आरोपी जलधर मरकाम पिता शीतल मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी चनार टावरपारा थाना नरहपुर जिला कांकेर छ.ग. को पुछताछ करने पर बताया कि 15 दिन पूर्व ग्राम बहीगांव से भी एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG27P7268 को चोरी कर ले जाना तथा तारगांव रांधना में चोरी करने की नियत से घर में घूसकर आंगन में खड़ी स्कुटी को चोरी कर भाग रहा था बताया चुरा कर ले जाना व बेचने हेतू ग्राहक ढूंढना बताया। 

चोरी किया हुआ स्कूटी कमांक सी.जी. 27 एल. 1464 को बुआ के खेत बाडी में तथा मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को ग्राम चरकई में छुपा के रखना चलो चलकर बरामद करा देता हूँ। आरोपी के निशान देही पर चोरी हुई स्कूटी क्रमांक सी.जी. 27 एल. 1464 तथा मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG27P7268 को बरामद किया गया है। आरोपी जलधर मरकाम को गिरफ्तारी करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने दिनांक 24.06.2025 के 11.50 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि यशवंत सेन, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक रामचरण सलाम, भुनेश्वर मरकाम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

और नया पुराने