भिलाई न्यूज़ / सेंट्रल इंडिया ब्यूटी पजेंट तृप्त प्रोडेक्शन की फाउंडर तृप्ति राय चौधरी द्वारा ऑर्गनाइज़ किया गया। मिस, मिसेज, किड्स, मिस्टर और ट्रांसजेंडर सेंट्रल इंडिया 2025 सीजन 3 मे रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, मनेन्द्रगढ़, अंबिकापुर, कांकेर, कोरबा, जगदलपुर आदि पुरे छत्तीसगढ़ से प्रतिभागी शामिल हुए।
इस सौंदर्य प्रतियोगिता मे जजमेन्ट जूरी मेंबर टी जयारेड्डी, अर्पिता सिंह, ममता प्रसाद, छमा बंजारे, पियूष , आरुही और प्रतिभा जैन थी। यह भव्य आयोजन ग्लैमर और टैलेंट का अद्भुत संगम साबित हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षण का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुर्ग की मिसेज पूनम साहू प्लस कैटेगरी विनर रही और मिसेस ममता सोनवानी फ़ास्ट रनर उप रही और वर्षा बंजारे को बेस्ट परसनलटी का टैग दिया गया। वी आई पी गेस्ट मे टी जयाप्रदा, अर्चना वर्मा, आदिल, गर्व आदि उपस्थित थे। यह इवेंट रायपुर सिम्बल फॉर्म मे आयोजित किया गया।
2 दिन के इस इवेंट मे स्वीमिंग राउंड, जूम्बा राउंड और टेलेंट राउंड कराया। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अपना बेस्ट दिया। ग्रोमिंग इमरान शेख और नगरा ब्रदर्स द्वारा सभी प्रतिभागियों को दिया गया। एंकरिंग अमन वर्मा & तराजन द्वारा किया गया।
फाइनले राउंड मे 3 राउंड मे फ़ास्ट ट्रेडिशनल राउंड सेकंड क्रेटिविटी राउंड और थर्ड गाउन राउंड रखा गया। पुरे छत्तीसगढ़ से 65 प्रतिभागियो ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें