Top News

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम धनोरा स्कूल में किया गया वृक्षारोपण ,,,

दुर्ग ग्रामीण न्यूज़ /  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर, धनोरा में दुर्ग विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल , दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ,अहिवारा विधायक डॉ. डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत सभापति श्रीमती श्रद्धा साहू, सुश्री प्रिया साहू, जितेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन, उपाध्यक्ष कमलेश हिरवानी, वैशालीनगर विधायक प्रतिनिधि जामवाल सिद्दिकी, जनपद सदस्य जितेन्द्र टंडन, धनोरा सरपंच श्रीमती रुलेश्वरी बंजारे, हनोदा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी साहू, खमरिया सरपंच श्रीमती दुलारी देशलहरे, संयुक्त संचालक आर.एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडे, बीईओ श्रीमती राजेश्वरी चंद्राकर, बीआरसी श्रवण सिन्हा, प्राचार्य श्रीमती मिलीका गजपाल, पालकगण सम्मिलित होकर  "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यह अभियान प्रकृति और परिवार दोनों के प्रति श्रद्धा भाव का प्रतीक है।


पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत किया था , आज अनवरत जारी है एक पेड़ मां के नाम एक नई और प्रेरणादायक पहल है इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है।

इसी के तहत ग्राम धनोरा में सभी स्कूली बच्चों के सामूहिक प्रयास से पेड़ लगाया गया है ,सभी से निवेदन है कि जहां भी खाली जगह मिले अपने घर , स्कूल कालेज तालाबपार, खेत, खलिहान,अपने ऑफिस अपने अपने कार्य क्षेत्र में एक पेड़ अवश्य रूप से लगाएं और धरती माता का श्रृंगार करे।

साथ ही धरती माता को प्लास्टिक मुक्त करने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में  एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने