नशा मुक्ति जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम में फरसगांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, स्कूल, कॉलेज के बच्चे, स्वास्थ्य विभाग, गायत्री परिवार, युवा साथी रहे उपस्थित,,,
नशा मुक्ति भारत अभियान के रैली कार्यक्रम में करीब 5000 समाज सेवा जनता रहे शामिल,,,
फरसगांव पुलिस की सराहनीय जनसेवा जनजागरण कार्यक्रम,,,
फरसगांव न्यूज़ / भारत सरकार की अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के निर्देश पर थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में फरसगांव क्षेत्र के सभी दलीय जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गायत्री परिवार, क्षेत्र व समाज के प्रमुख अन्य जनसेवा जनतागण 23 जून 2025 को एक साथ एक मंच पर हाथ से हाथ मिला कर विशाल रैली कार्यक्रम का आयोजन कर आज के कुछ युवा पीढ़ी कल का भविष्य जो नशे के गर्त में जाकर अपने व समाज को मौत के मुंह में लाकर खड़ा कर रहे है नशा से एक्सीडेन्ट में असमय मृत्यु उनके जान व परिवार को बचाने के लिए एक रैली, जुलूस, संगोष्ठी भाषण कार्यक्रम के माध्यम से पुरे छ.ग. प्रदेश व फरसगावं के जनता को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में पूरे फरसगांव की जनता बड़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा फरसगांव पुलिस की जनसेवा जनजागरण कार्यक्रम की तारिफ के साथ सराहना सभी वर्गो मिडिया पत्रकार के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय, निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, पुलिस स्टाफ एवं जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गायत्री परिवार, क्षेत्र व समाज के प्रमुख की विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें