Top News

भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान रुआबांधा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ,,,

भिलाई न्यूज़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एचएससीएल कॉलोनी रुआबांधा स्थित भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान में ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आर. पी. शर्मा ने ध्वज फहराया। तिरंगा लहराते ही पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया और उपस्थित लोगों ने एक साथ खड़े होकर सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान गाया।

इस मौके पर कपिल प्रसाद, अरविंद कुमार, श्याम मनोहर सिंह, विद्याभूषण, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नंदकुमार साहू, अमित प्रसाद समेत अनेक गणमान्य नागरिक, सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया और अंत में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

और नया पुराने