Top News

भिलाई : 48 वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का दबदबा,,,

भिलाई न्यूज ।  भारतीय थ्रोबाल संघ के तत्वाधान मे झारखंड थ्रोबाल संघ द्वारा 48 वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबाल प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड राज्य के रांची में स्थित खेलगांव में हरिवंश ताना भगत सिंह इनडोर स्टेडियम में 16 से 18 अगस्त तक किया गया।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भारतवर्ष के 23 राज्यों की एवं महिला वर्ग में 19 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया। 

महिला वर्ग ने अपने लीग मुकाबलों में असम को (25-06, 25-0) से, अरुणाचल प्रदेश को (25-06, 25-09) से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में बिहार को (25-03,25-06) से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मुंबई की टीम को (27-25, 25-17) से हराया। फाइनल मुकाबले में झारखंड को (25-13, 25-17) से परास्त कर विजेता बनी। 

वहीं छत्तीसगढ़ पुरुष टीम भी अपने वर्ग की उपविजेता रही। पुरुष टीम ने अपने लीग मुकाबलों में चंडीगढ़ को (25-06,25-07) से आंध्र प्रदेश को (25-14, 25-11) से, क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को (26-24,25-21) से , सेमीफाइनल में कर्नाटक को (25-11, 25-13)से परास्त कर उपविजेता बनी।

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच छत्तीसगढ़ के अशोक को चुना गया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच छत्तीसगढ़ की सना को चुना गया। महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ की आकांक्षा रही।

छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम विगत 15 वर्षों से राष्ट्रीय थ्रोबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम पूरे भारत वर्ष में गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबाल संघ के सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की महिला एवं पुरुष टीम को जीत की बधाईयां दी। दोनों ही टीमें 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ लौटेगी।

Post a Comment

और नया पुराने