Top News

विधायक देवेन्द्र यादव ने संविधान चौक का किया लोकार्पण,,,

भिलाई न्यूज़ / 28 जून 2025 को रिसाली सेक्टर के हॉस्पिटल चौक में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं सविधान चौक लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया।


जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र यादव, महापौर शशि सिन्हा, विशेष अतिथि सभापति केसव बंछोर, एमआईसी संजू नेताम, एमआईसी जमुना ठाकुर,एमआईसी सनीर साहू विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र परगनिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जननायकों में फुल अर्पित कर संविधान प्रस्तावना की व्याख्यान कर किया गया व अतिथियों का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात संविधान चौक का लोकार्पण विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा किया गया व भारतीय संविधान से समस्त देशवासियों को मिली उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महापौर शशि सिन्हा ने संविधान चौक के सौंदर्यीकरण के लिए 4 रुपये राशि की घोषणा एवं वीरांगना रानी दुर्गावती को आत्मसात करने की अपील की। 

प्रवक्ता सारदा रामटेके ने रानी दुर्गावती जी के जीवनसंघर्ष पर प्रकाश डाला। दिनेश्वरी भुआर्य ने जनगीत के माध्यम से जननायको को याद किया। राजेन्द्र परगनिया ने स्वागत भाषण किया। मंच संचालन चन्द्रकला तारम व सीमा साहू ने किया।

पल्लवी ठाकुर, दीपेश्वरी चनाप, डालिया ढाले, प्रमिला सुधाकर, सविता मेश्राम, मुलेश्वरी कोलियारा, बसंती लता साहू, रामेश्वरी ठाकुर ,भावना पुसरिया, कौशिल्या देशलहरा , माधुरी अहेरवाल, मंजू ठाकुर, प्रतिमा दामले, अनीता साहू, लक्ष्मी कुंजाम,लीना ध्रुर्वे, गायत्री ठाकुर, पेमीन बाई, गौतरहीन बाई, सुरजा बाई ,केशर बाई, सुनिता बाई, दीक्षा दामले, हीरा मेश्राम, डाॅ. सोनिका बोधी, मोनेश बंछोर, चुम्मन देशमुख, राजेन्द्र रजक, रमेश पाल, एस एल चौहान, राघव वर्मा, राजेन्द्र शर्मा , गुलाब दास,बोधन सिंह ,गोरेलाल ठाकुर, जगतपति राय, राजेश्वर साहू, अश्लेष मरावी, उमा सिंह, ममता वर्मा, अन्नु जांगड़े, किर्ति ठाकुर उपस्थित थे।  

Post a Comment

और नया पुराने