Top News

शिवलिंग व हनुमान जी के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ,,,

समस्त क्षेत्रवासियों के सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की ,,,

दुर्ग न्यूज़ /  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम खोपली मारुति विहार कॉलोनी में समस्त ग्रामवासियों के जनसहयोग से नव निर्मित मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी व शिवलिंग के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। 



इस दौरान उन्होंने बजरंगबली व भगवान भोलेनाथ की आराधना कर समस्त क्षेत्र के सुख एवं समृद्धि की कामना की। प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन हनुमान जी की कृपा समय क्षेत्रवासियों पर बनी रहे और हमारा क्षेत्र इसी प्रकार प्रफुल्लित सुखमय वातावरण में आगे बढ़ता रहे। साथ ही आयोजन समिति सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। 

मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गांव की गलियों को भ्रमण करते हुए नव निर्मित मन्दिर प्रंगण स्थल में पहुंची इसके बाद कलश पूजन, घट पूजन,यज्ञ,सहित वैदिक मंत्रोचार के साथ महावीर भागवन हनुमान जी मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। जिसमे समस्त ग्रामवासियों शामिल हुए साथ ही भंडारा का अयोजन किया गया। शाम को भव्य महाआरती और सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।

इस अवसर प्रमुख रोहित साहू लेखराम साहू  मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा  खोपली सरपंच मंजू वर्मा , मंचादुर सरपंच दीलीप साहू , हिकेश्वर साहू लेख राम सर्वा जी, केशव यादव , छोटू साहू जी, झमेंद्र साहू , राम खिलावन साहू जी, योगेन्द्र साहू , गैंदलाल साहू  दानवीर साहू  राजेश साहू , निलेश साहू , गिरधारी साहू , लेखु साहू , सगन  अवध राम साहू , केशव साहू  बबला मेश्राम , गौकरण लाल साहू पुराणिक साहू, चोवा परधी जी, ओमन , अवध राम साहू  गोवर्धन , इन्द्र साहू  आदि संग बड़ी संख्या में देवतुल्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने