Top News

जीवन जीने की कला सिखाती हैं सदगुरु कबीर साहेब की वाणी -ललित चंद्राकर ( दुर्ग ग्रामीण विधायक ) ,,,

दुर्ग ग्रामीण न्यूज़ /  कबीर साहेब ने निस्वार्थ भाव से जीवन जीने की महत्ता पर बल दिया और बताया कि सच्ची भक्ति के लिए आवश्यक है कि हम लालच और मोह से मुक्त हों मानव में मानवता का भाव हो उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सतगुरु कबीर प्रगट उत्सव समारोह में कही। 

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुथरेल में पनिका मानिकपुरी समाज द्वारा आयोजित सदगुरु कबीर साहेब प्रकट उत्सव समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर सदगुरु कबीर साहेब की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा सदगुरु कबीर साहेब के उपदेश आज भी समाज को सत्य, समानता और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनके विचार मानव कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हमें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करते हैं।


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य  आशा विक्की मिश्रा , जनपद सदस्य  लोमस चंद्राकर , सरपंच  गीता गजपाल , समाज अध्यक्ष नरेन्द्र दास मानिकपुरी , उपाध्यक्ष  बबलू दास मानिकपुरी  सचिव  पेमेंद्र दास मानिकपुरी  ज्ञानदास मानिकपुरी, महिला अध्यक्ष  मनीषा मानिकपुरी  मनटोरा मानिकपुरी  समाज संरक्षक  चेतन दास  नरेन्द्र दास  सागर दास  राम दास मानिकपुरी  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने