अहिवारा न्यूज़ / नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा ने नगर में पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि हम सभी पार्षदगण, रुखड़नाथ बोल बम समिति के रितेश अग्रवाल एवं नगर के सभी शुभचिंतकों के सहयोग से आज एक ऐसा आयोजन लेकर आए, जिसे लोग लगभग भूल चुके थे , रस्सी कशी प्रतियोगिता। यह न सिर्फ़ एक खेल है, बल्कि आपसी सहयोग, भाईचारे और लोक परंपरा का प्रतीक भी है।
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ नगरवासियों ने इस आयोजन में भाग लिया, वह वाकई सराहनीय है। लोग अपने स्थानों से हिले नहीं — यह इस आयोजन की सफलता और हमारी संस्कृति से लोगों के जुड़ाव का प्रतीक है।
हमारा उद्देश्य केवल एक दिन का आयोजन नहीं है। हम चाहते हैं कि मैराथन दौड़, कबड्डी और अन्य पारंपरिक खेलों को भी साल भर नगर में आयोजित किया जाए, ताकि हमारी नई पीढ़ी इन मूल खेलों से जुड़े और हमारा सांस्कृतिक ताना-बाना और मजबूत हो।
विद्यानंद, नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में, सभी का दिल से आभार प्रकट किये। आपने हमें जो समर्थन दिया, वह हमारे लिए शक्ति का स्रोत है।
उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं समभाव से, बिना किसी भेदभाव के, हर नागरिक के लिए कार्य करूंगा। यदि किसी को मेरे प्रति कोई शिकायत या मतभेद हो, तो भी मैं उनके प्रति अच्छे भाव से, पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करता रहूंगा।
आइए, मिलकर एक ऐसे नगर का निर्माण करें जो परंपरा, भाईचारा और विकास — तीनों में अग्रणी हो।
एक टिप्पणी भेजें