35 राज्यों की 250 महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वार्षिक बैठक आयोजित ,,,
रायपुर समिति को 5 अवार्ड, भिलाई महिला समिति की सक्रिय भागीदारी ,,,
संस्कृति और उपलब्धियों का संगम बनी वन बंधु महिला समिति की बैठक ,,,
बैठक का शुभारंभ परिचय सत्र एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति से हुआ। विभिन्न राज्यों की महिला समितियों ने अपने-अपने प्रदेश की झलक नाटक और गीत प्रस्तुतियों के माध्यम से सराहनीय ढंग से दिखाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विनीता जाजू ने की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे, वहीं होस्ट जोन अध्यक्ष जयश्री गोयल ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में सभी राज्यों की समितियों ने अपनी-अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विशेष रूप से रायपुर समिति को उल्लेखनीय कार्यों के लिए 5 अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता खंडेलवाल ने बताया कि रायपुर समिति को सर्वाधिक ओटीएस संग्रह, राज्य स्तरीय संक्रांति संग्रह, राष्ट्रीय स्तर पर सोलो प्रतियोगिता, एग्ज़िबिशन आयोजन एवं आरएमएस अध्ययन यात्रा आयोजित करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भिलाई सब-चेप्टर की महिला समिति से अध्यक्ष टी. जया रेड्डी एवं सचिव कल्पना स्वामी उपस्थित रहीं। रायपुर महिला समिति से प्रदेश अध्यक्ष कांता सिंघानिया, सचिव सरिता रखनी, राजश्री गुप्ता, अनीता अग्रवाल, सुशीला अवधिया, शैल यदु, हेमलता बंसल और मनीषा सिंघानिया ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
एक टिप्पणी भेजें