Top News

सूरत कार्यशाला से छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को नई दिशा ,,,

स्वच्छता अभियान : सूरत से सीखेगा छत्तीसगढ़ , कचरे से बनेगा संसाधन ,,,

सूरत कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि , सीखे स्मार्ट सिटी के गुर ,,,

वेस्ट से वेल्थ की राह पर छत्तीसगढ़ , सूरत कार्यशाला बनी प्रेरणा ,,,

नालों का पानी होगा पीने योग्य, छत्तीसगढ़ के अधिकारी लौटे नए अनुभवों के साथ ,,,

अहिवारा न्यूज़ /  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका के समस्त अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सूरत (गुजरात) में किया गया। इस कार्यशाला में नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने, वेस्ट मटेरियल के पुनः उपयोग तथा नालों के गंदे पानी को शुद्ध कर पेयजल योग्य बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।


प्रतिनिधिमंडल ने सूरत शहर में प्लास्टिक से निर्मित सड़क का भी अवलोकन किया। इस दौरान सुडा एवं नगरीय निकाय के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

प्रतिभागियों का कहना था कि यह पहला ऐसा कार्यक्रम है, जिसने सभी को आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से परिचित कराया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को नई दिशा और ऊँचाइयाँ प्राप्त होने की उम्मीद जताई गई।

Post a Comment

और नया पुराने