Top News

बच्चे, जवान और वरिष्ठ नागरिकों ने मैराथन में लिया हिस्सा , निगम कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान ,,,

रिसाली न्यूज़ /  स्वच्छता को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुए दौड़ में सरकारी स्कूल के बच्चें, योग लंगर परिवार के सद्स्य और बड़ी संख्या में नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाई।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में मैराथन दौड़ का आयोजन किया। रिसाली निगम के द्वारा कराए गए मैराथन में निगम क्षेत्र के 500 से ज्यादा लोगों ने दौड़ लगाई। दौड़ में रिसाली को स्वच्छ बनाने के नारे भी लगाए। 

दौड़ के पहले निगम आयुक्त ने समाज सेवी, समाजिक संगठन और स्वयं सेवी संस्थाओं से परिचय लिया। मैराथन को हरी झंडी दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, सभापति केशव बंछोर, नेताप्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, पार्षद सीमा साहू, शीला नारखेड़े, सविता ढवस, सरिता देवांगन, मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत, ममता सिन्हा, अनुप डे मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल, अजीत चैधरी आदि उपस्थित थे।

पहले किया श्रमदान -

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को श्रमदान किया गया है। जनप्रतिनिधि, समाज सेवक, नागरिक और निगम कर्मचारी मिलकर कल्याणी शीतला मंदिर के पास सफाई किया। श्रमदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान आयुक्त मोनिका वर्मा ने नागरिकों को शहर को साफ सुथरा और घरों से निकलने वाले कचरा को अन्यत्र न फेकने की अपील की।

Post a Comment

और नया पुराने