भिलाई न्यूज़ / भिलाई की अग्रणी सामाजिक संस्था भिलाई महिला समाज ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महिला स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए दोना–पत्तल निर्माण की नई यूनिट का शुभारंभ बीएमएस सेक्टर-1 में किया। मशीन का उद्घाटन भिलाई महिला समाज की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक साबित होगी। प्लास्टिक डिस्पोजल के स्थान पर इको–फ्रेंडली दोना–पत्तल का उपयोग समाज में जागरूकता लाएगा।
इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की सभी उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोति मुखोपाध्याय, श्रीमती मौली चक्रवर्ती, श्रीमती छवि निगम, श्रीमती पूनम कुमार, श्रीमती रेणुका रविंद्रनाथ, महासचिव श्रीमती सोनाली रथ, सह सचिव श्रीमती चैती पाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता तिवारी, वर्किंग कमेटी सदस्य श्रीमती रूखसाना शेख, श्रीमती सपना सोनी, श्रीमती सुषमा सलवटकर, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती रागिनी शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा सहित भिलाई महिला समाज की कार्यकारी टीम तथा बड़ी संख्या में महिला समाज के सदस्यों की भी उपस्थिति रही।
समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि महिला समाज भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यों के माध्यम से प्रगति के नए आयाम छूता रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें