Top News

दुर्ग वार्ड 37 में गणपति बप्पा का धूमधाम से विसर्जन : ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ गणपति बप्पा को दी विदाई ,,,

दुर्ग न्यूज़ । वार्ड नंबर 37 गंजपारा में जय संतोषी गणेशोत्सव समिति द्वारा लगातार 36 वर्षों से गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी समिति ने 11 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।


11वें दिन शनिवार को भक्तों ने गणपति बप्पा की अलौकिक सजावट कर ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। भक्तगण नाचते-गाते शिवनाथ नदी के गंगा घाट तक पहुंचे और वहां विसर्जन पूर्व विशेष अनुष्ठान कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर नगर के कई हिस्सों में भी गणेशोत्सव की धूम देखने को मिली। सुबह-शाम श्रद्धालु पूजा-अर्चना और आरती में शामिल हुए। प्रसाद के रूप में मोदक, केला, सेव, किसमिस और मिश्री का भोग अर्पित किया गया। विसर्जन के दौरान “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

Post a Comment

और नया पुराने