भिलाई न्यूज़ । परीक्षेत्रीय साहू समाज भिलाई-3 का त्रिवर्षीय चुनाव 21 सितम्बर को गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के आजीवन सदस्य, संरक्षण सदस्य, जिला एवं तहसील पदाधिकारी, नवनिर्वाचित स्थानीय पदाधिकारी, माताएँ, बहनें एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चुनाव में श्रीमती धनेश्वरी साहू अध्यक्ष, महेंद्र कुमार साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती कुमारी साहू महिला उपाध्यक्ष, मनोज कुमार साहू संगठन सचिव तथा श्रीमती गायत्री साहू महिला संगठन सचिव सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को समाजजनों ने शुभकामनाएँ दीं और समाज को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलावन साहू (प्रदेश कार्याध्यक्ष, साहू संघ छत्तीसगढ़), चंद्रभूषण साहू (अध्यक्ष, तहसील साहू संघ भिलाई चरोदा), रामकुमार साहू (सह सचिव, भिलाई जिला साहू संघ), झनाक लाल साहू, श्रीमती रीना साहू, डेरहा राम साहू, प्रेम लाल साहू, अंगद राम साहू (अध्यक्ष, परीक्षेत्रीय साहू समाज भिलाई-3) एवं पूर्व अध्यक्ष हीरा लाल साहू उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें