Top News

स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति का 132वां अभियान : स्वच्छता और हरियाली की नई पहल ,,,

स्वच्छता अपनाओ – पर्यावरण बचाओ : समिति का सतत अभियान ,,,

भिलाई न्यूज़ /  स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ ने अपने 132वें साप्ताहिक अभियान के तहत भिलाई रिसाली सेक्टर ब्लॉक 31/2 स्थित गार्डन में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जब समिति की टीम ने गार्डन की सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, गाजर घास, झिल्ली, प्लास्टिक पाउच, बोतलें एवं कचरे को एकत्र कर निर्धारित स्थान पर डंप किया।

इस अवसर पर आम, बादाम, नीम तथा औषधीय पौधे पारस पीपल का पौधारोपण किया गया और उन्हें ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षित किया गया। समिति के सदस्यों ने "🌿 पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ" तथा "जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ" जैसे नारों के साथ लोगों को प्रेरित किया।

स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने अपील करते हुए कहा, "यह मुहिम सिर्फ समिति तक सीमित नहीं है। हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का कार्य करें। चाहें तो समिति की टीम से जुड़कर भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि गांव, गली, शहर, जिला, संभाग, राज्य और देश का हर कोना हरा-भरा और स्वच्छ बने।"

आजीवन सदस्या श्रीमती निकिता जयेश शिंगणे ने भी आम जनता से इस मुहिम को सहयोग देने का आग्रह करते हुए कहा कि, "यदि हर व्यक्ति अपने आसपास सफाई और पौधारोपण करेगा तो निश्चित ही हमारा देश 'हरा भरा, स्वच्छ धरा' बनेगा।"

इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वालों में —

संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र साहू, श्याम राय, सरोज टहनगुरिया, श्वेता जैन, निकिता जयेश शिंगणे, कार्तिक राम चंद्राकर, भानु शंकर बेलचंदन, चितरंजन दुर्गा देशमुख, महेंद्र यादव, दाऊ लाल बघेल, तथा भागीरथी सिन्हा शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने