निष्पक्ष, निडर एवं जनहितकारी पत्रकारिता को प्राथमिकता देने पर दिया गया जोर ,,,
शैलेश सिंह राजपूत (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व जिला अध्यक्ष) और रविशंकर गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष) की नेतृत्व में हुई बैठक ,,,
तिल्दा-नेवरा न्यूज़ / छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक 20 जुलाई 2025 को विश्रामगृह सासाहोली तिल्दा-नेवरा में दोपहर 2 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने की तथा विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता की उपस्थिति और मार्गदर्शन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से निष्पक्ष, निडर एवं जनहितकारी पत्रकारिता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें छापने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का कार्य है। हमें जनहित से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देना होगा और छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के बैनर तले समाजोपयोगी कार्यों को बढ़ावा देना होगा।
वहीं जिला उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियों को एसोसिएशन के हित में मिलकर कार्य करना चाहिए , ताकि संगठन को मजबूती मिले और एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को संगठित रूप से हल करने के लिए एसोसिएशन हमेशा साथ रहेगा।
बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अजय नेताम ने किया और उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुशासनपूर्वक संगठनात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में पत्रकार हितों के साथ-साथ समाजहित को लेकर लेखन में गंभीरता लाने पर विशेष चर्चा हुई।
इस अवसर पर विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रेम कौशले, ब्लॉक अध्यक्ष हरि मारखण्डे, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर साहू, सचिव ओमकार प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष लुकेश पटेल, सचिव मनीषा टंडन, सदस्य अर्चना , शिवानंद निर्मलकर, आसु वर्मा सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण व शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।
एक टिप्पणी भेजें