Top News

विधायक रिकेश ने एनएसपीसी पोस्टर का किया विमोचन, कहा - "हर नागरिक की है पर्यावरणीय जिम्मेदारी" ,,,

भिलाई न्यूज़ । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक चेतना को प्रोत्साहित करने नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण प्रतियोगिता (NSPC) के पोस्टर का भिलाई में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन भी मौजूद रहे। 



दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत जल संयोजक डॉ. अनुज नारद के साथ नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण प्रतियोगिता पोस्टर लॉन्च किया।

इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण के लिए व्यक्तिगत भूमिका को समझे और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तभी सरकार की नीतियाँ भी अपेक्षित परिणाम देंगी और हम सभी मिल कर पर्यावरण को सुंदर और जीवनदायी रूप में बदल सकेंगे। 

उन्होंने पौधरोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लागू कानून तभी प्रभावी होंगे जब समाज स्वयं आगे बढ़ कर बदलाव लाने को तैयार हो।

श्री सेन ने कहा कि नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण प्रतियोगिता, क्विज नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय अभियान है जो भावी पीढ़ियों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ने का कार्य करेगी इसलिए विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लें। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि युवाओं में पर्यावरण की चुनौतियों को लेकर सतत चिंतन एवं जागरूकता को प्रोत्साहित करने हेतु शासकीय विद्यालयों की सहभागिता को आवश्यक माना गया है। जिले के सभी शासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों से उन्होंने अपील करी कि वे प्रत्येक छात्र की सहभागिता इस प्रतियोगिता में सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक बन सकें। 

पोस्टर विमोचन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक अक्षय अलकारी, नितेश सिंह, शिक्षक राजेश पांडेय, जमाल सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने