कोंडागांव न्यूज़ / कोंडागांव जिले के भानपुरी संकुल के हाई स्कूल मे नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मुँह मीठा कर और पुस्तक व ड्रेस वितरण कर धूमधाम से शाला प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की छाया चित्र की पूजा वंदन व नन्हे बच्चो के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत गीत से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच सुभाष पोयाम व मुख्य अतिथि के रूप मे शिवनाथ मरकाम व संकुल के पालको और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
इस सुअवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष पोयाम सरपंच ने सम्बोधित करते हुए "पालको से अपील की , कि वह शाला की मासिक बैठकों मे अपनी गरिमामय उपस्थिति हमेशा दे व अपने बच्चो को शाला मे नियमित रूप से भेजें जिससे उनकी शिक्षा सार्थक हो सके"।
भानपुरी संकुल के व्याख्याता मुजीवुऱ रहमान ,संकुल समन्वयक अशोक मंडावी, मानकू राम मंडावी तारम सर, शिव राम मरकाम, ललिता वर्मा आदि शिक्षक /शिक्षिकाओ की मौजूदगी मे यह भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिँह ठाकुर व्याख्याता के द्वारा किया गया।
संकुल के सभी पालको बच्चो व स्टॉफ के लिए स्वलापाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी। संस्था के प्राचार्य शंकर लाल कौर्राम ने अपने उदबोधन मे बच्चो के सुखद भविष्य की कामना व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधायर्थियों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के समापन पर संकुल के वरिष्ठ प्रधान अध्यापक संजय सिँह ने अपने उदबोधन मे कहा कि "मुझे आशा हैं कि हमारे संकुल के बच्चे शिक्षा की यात्रा मे अपने लक्ष्यो को हासिल कर अपने विद्यालय व गांव का नाम रौशन कर सभ्य नागरिक बनेंगे।
एक टिप्पणी भेजें