दुर्ग न्यूज़ / श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग के क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर पांचवे दिवस चौथ तिथि को दादी राणी सती जी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया।
जिसमें भारी मात्रा में चुनरी वाली साड़ी पहनकर महिलाएं मां दुर्गा मंदिर आये और भजनों की प्रस्तुति में ख़ूब झूमे , "दादी आई है, मेरी मैया मेरे घर आई रे", "आज है दादी अमावस्या", "श्रीराणी सती दादी की जय", "दे दे थोड़ा प्यार दादी" जैसे भक्ति भजनों पर महिलाएं जमकर झूमी। मौका था- दादी परिवार सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर महिला समिति द्वारा 26 सितम्बर को आयोजित राणी सती दादीजी के मंगलपाठ का।
महोत्सव में परशुराम महिला मंडल दुर्ग की महिलाओं ने अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को कथामृत का रसपान कराया गया। मंगल महोत्सव में महिलाओं ने भी दादी का मंगल पाठ किया।
कार्यक्रम की आयोजिका एवं महिला सदस्य वीणा सुधीर राठी ने बताया कि ने बताया कि मंगल पाठ के दौरान दादीजी के जन्म प्रसंग के दौरान कई श्रद्धालुओं ने उपहार के रूप में चाकलेट, खिलौने, मिठाइयां, लड्डू व अन्य वस्तुएं बांटी एवं शिक्षा की रस्म में सभी उपस्थित छोटे छोटे बच्चों को कॉपी पेन का वितरण किया गया।
कथा में दादी जी के विवाह रस्म अजोजक समित्ति की महिलाओं ने सभी उपस्थित महिलाओं को मेहदी एवं हल्दी लगाई और सती होने तक की सभी रस्मों का मंचन किया गया। जन्मोत्सव के दौरान बधाइयां लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व कन्याएं उमड़ी और माता जी का गाना नाचो गाओ , खुशी मनाओ , झूमो रे सब आज, मां आई घर आपने सब मंगल गाओ रे गाकर पूरे कार्यक्रम स्थल में धर्मलीन कर दिया।
महोत्सव में अखंड ज्योत, जन्मोत्सव, बधाई उत्सव, मुकलावा उत्सव व महाप्रसादी आकर्षण का केंद्र रहा। छोटे-छोटे बच्चों को आकर्षित झांकी के रूप में सजाई गई थी, जिसे देख झूम उठे सभी उपस्थित जन पाठ के दौरान माता जी की स्कूली शिक्षा की कथा में छोटे-छोटे बच्चों की स्कूल बैग रखकर झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें दादी चली स्कूल पढ़ने को गाना गाया गया।
दादी जी के विवाह प्रसंग में मेहंदी हल्दी की रस्म की गई , जिसमें मेहंदी रची थारी हाथा में गाने में सभी झूमती रही उसके बाद दादी जी के मंगल विवाह प्रसंग में सभी महिलाओं को चुनरी भेट की गई। जिसे पहनकर सभी महिलाएं माता के विवाह में शामिल हुए और माता की चुनरी पहनकर विवाह प्रसंग में बारात में नाचे, कार्यक्रम में खाटू श्याम बाबा और बालाजी महाराज के भजनों का भी सुमधुर गायन किया गया। जिसमें देर रात तक महिलाये झूमती रही।
मंगलपाठ के आयोजन में किरण शर्मा , चंचल शर्मा, डॉली राठी ,संगीता शर्मा, मिथला देवी शर्मा, चंदा शर्मा ,पुष्पा राठी, सरिता शर्मा, अर्चला शर्मा, अनिता अग्रवाल, नंदनी भूतड़ा, चंचल ललित शर्मा ,सुमन शर्मा ,मोना शर्मा, इंदु भूतड़ा, गायत्री शर्मा, प्रेमलता शर्मा, उषा राठी ,सुप्रिया भूतड़ा ,सुमन जोशी, मनीषा राठी, सिंधु सेन ,अम्बिका पांडेय ,आरती राठी ,अनिता शर्मा ,मुक्ता गर्ग ,पूनम राठी, सुनीता गुप्ता, रूकमणी गुप्ता, शोभा गुप्ता , कविता शर्मा, आभा शर्मा, बबिता गुप्ता, कल्पना राजपूत, लक्ष्मी यादव, पिंकी साहू ,ममता शर्मा ,ममता अग्रवाल, माया गुप्ता, कुलेश्वरी जायसवाल, संध्या वर्मा एवं सैकड़ो महिलाएं उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें