मोर्चा मुख्य संयोजक ने ग्रामीण आदिवासियों को कठिन परिस्थितियों में देखकर जनप्रतिनिधियों में प्रशासन से किया गंभीर सवाल, सीमित मुआवजा, कपड़े राशन बाट कर, जिम्मेदार अपनी संपूर्ण जिम्मेदारी से नहीं हो सकते विमुख - नवनीत चाँद ,,,
नवनीत चांद ने लोहंडीगुड़ा में बाढ़ प्रभावितों से की मुलाकात, प्रशासन की लापरवाही पर उठाए सवाल ,,,
जगदलपुर न्यूज़ । बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के संभागीय अध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चांद के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के दल ने भारी बारिश से आए बाढ़ में क्षतिग्रस्त क्षेत्र के अंतर्गत लौहंडीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मांदर जा पहुंचा।
जहां नवनीत चांद ने बाढ़ पीड़ित परिवार सहित वहां के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। कठिन परिस्थितियों के बीच ग्रामीणों को देख नवनीत ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर अफसोस जताया और कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
नवनीत ने कहा कि मौसम विभाग गंभीर परिस्थितियों के संभावनाओं का पहले से आकलन कर घोषणा कर देता है परंतु आखिरकार जनप्रतिनिधि और प्रशासन किस तरह की गहरी नींद में होते हैं ? उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव को लेकर देर होने से काफी नुकसान हुआ है। वहीं नए ढंग से ग्रामीणों को जीवन धारा में लाने अब किस तरह की कोशिश में लगी है यह स्पष्ट करें।
ज्ञात होगी इन दोनों बस्तर भर में मुक्ति मोर्चा के साथ जनता कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्र का शहरी क्षेत्र में लगातार बैठक एवं जनसंपर्क में लगी है। कोशिश है कि बस्तर में जन समस्याओं के साथ दावे करने वाले जनप्रतिनिधियों के कार्यों को जमीनी स्तर पर समझा जा सके।
कुल मिलाकर बस्तर वासियों के हितों की रक्षा एवं उनकी समस्याओं को हल करना जमीनी स्तर पर मोर्चा एवं पार्टी की प्राथमिकता है। किसी कड़ी में मानदर पहुंचे पार्टी एवं मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी के साथ नवनीत ने लोहंडीगुड़ा में बारिश से प्रभावित एवं पीड़ितों से मुलाकात किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन राहत कार्यों के साथ तुरंत पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान करें एवं जल्दी ही उनके पुनर्वास एवं जीवन को मुख्य धारा से जोड़ने सकारात्मक पहल करें।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष कमल बघेल, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गौतम दास, कोषाध्यक्ष भूमित बघेल, कार्यकारिणी अध्यक्ष मुन्ना कश्यप, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिया यादव, जिला युवा अध्यक्ष हिमांशु आनंद, फुटकर व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पूर्णिमा मंडल, शहर मंडल महासचिव सुरेश नाग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें