Top News

दुर्ग पुलिस में सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान, विदाई समारोह संपन्न ,,,

दुर्ग न्यूज़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान व विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला प्रधान आरक्षक उषा ठाकुर, प्रधान आरक्षक (क्रमांक 1209) पूरनलाल डड़सेना एवं आरक्षक (चालक, क्रमांक 28) प्रहलाद राव को विदाई दी गई।

सम्मान व उद्बोधन -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा —

“आप सभी ने पुलिस विभाग में 35 से 40 वर्षों तक अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य किया है। आपके अनुभव पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम सभी एक परिवार की तरह हैं और भविष्य में भी आपको जब भी हमारी आवश्यकता होगी, हम सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।”

अनुभव साझा -

सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी अपने लंबे सेवा अनुभव साझा किए और पुलिस विभाग से मिले सहयोग एवं साथियों के साथ काम करने के संस्मरण सुनाए।

कार्यक्रम में उपस्थिति -

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा (रा.पु.से.) , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद मिन्ज , रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, वरि. शीघ्रलेखक गोकुल राम देवांगन, निरीक्षक (एम) बृजमोहन सिंह राजपूत सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने