Top News

फार्म हाउस से मुर्गा-बतख चोरी मामले में सूरजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार ,,,

सूरजपुर न्यूज़ । सूरजपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला ग्राम डुमरिया स्थित फार्म हाउस का है, जहाँ से अज्ञात चोरों ने मुर्गा, बतख और एक समरसिबल पम्प चोरी कर लिया था।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी गौतम गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 अगस्त 2025 को उनके फार्म हाउस से चोरी की घटना हुई है। इस पर थाना सूरजपुर पुलिस ने धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस की विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही तुलेश्वर राजवाड़े पिता सीताराम (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम डुमरिया को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फार्म हाउस के अंदर जाली उखाड़कर चोरी करने की बात कबूल की। साथ ही उसने बताया कि चोरी किए गए 6 बतख को अपनी बहन के घर छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बतख बरामद कर लिया।

फिलहाल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, प्रदीप सोनवानी और संदीप यादव की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने