दुर्ग न्यूज़ / थाना मोहन नगर पुलिस एवं गठित टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की गई बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिक बालक एवं एक वयस्क आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे। कार्रवाई के दौरान कुल 19 वाहन बरामद किए गए, जिनमें 10 एक्टिवा एवं 9 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 02 विधि से संघर्षरत बालक एवं 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है। यह पूरी सफलता "सशक्त ऐप" से मिली जानकारी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण संभव हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें