Top News

सर्व महिला समाज कोहका द्वारा तीज मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन , इंद्रजीत सिंह रहे मुख्य अतिथि ,,,

भिलाई न्यूज़। सर्व महिला समाज कोहका, भिलाई द्वारा तीज मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें एचटीसी के डायरेक्टर एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह (छोटू भैया) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। पारंपरिक गीत, झूले और तीज की लोकरीति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

यह पर्व अखंड सौभाग्य और नारी सम्मान का प्रतीक है, जिसे सुहागिन माताएं एवं बहनें बड़े हर्षोल्लास से मनाती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित होकर इंद्रजीत सिंह ने सभी माताओं और बहनों को तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

निर्णायक मंडल में श्रीमती नेहा गुप्ता, अन्नू कोहली, श्रीमती अन्नू राणा एवं श्रीमती प्रमिला दुबे शामिल रहीं। वहीं आयोजन समिति में मनीषा हिंदरिया, लक्ष्मी जंघेल, दुर्गा राजपूत, ललिता साहू, जागेश्वरी साहू, प्रीति शर्मा, वंदना पाटणकर, सरिता यादव और वर्षा दुबे सहित अन्य बहनों ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Post a Comment

और नया पुराने