Top News

किसान विरोधी सरकार : खाद, बीज की कमी पर बहाने बना रही सरकार - गोपाल साहू ,,,

छग के किसानों की परेशानियों पर आँख मुंदकर सो रही सरकार - वदूद आलम ,,,

दुर्ग न्यूज़ । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग सभी सोसाइटियों में खाद की कमी की निरंतरता से बनी हुई है, सरकार सिर्फ बहाने बना रही है। इस सम्बन्ध में 20 जून 2025 को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि DAP, यूरिया और बीज की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है किन्तु 01 माह बीत जाने के बाद भी सरकार के कान में जूँ तक नहीं रेंगा, मुख्यमंत्री, मंत्री,विधायक सिर्फ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं उन्हें किसानों की समस्यायों से कुछ लेना देना नहीं है सभी विभाग सिर्फ भ्रष्टाचार करके नेताओं का कमीशन की व्यवस्था में लगे हुए हैं?



आम आदमी प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा कि खाद एवं बीज की कमी से कई किसान प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं। जबकि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था व प्रतिस्थापन (NPK, SSP, नैनो डीएपी) की बात कर रही है। खरीफ सत्र 2025 के लिए मांग 3.10 लाख टन थी लेकिन अब तक केवल 1.10 लाख टन डीएपी ही सरकार उपलब्ध करा पायी है। 

यूरीया का भी वितरण लक्ष्य 7.12 लाख टन में से लगभग 3.59 लाख टन और 4.32 लाख क्विंटल बीजों की जरुरत थी, लेकिन सरकार सिर्फ 3.83 लाख क्विंटल ही उपलब्ध करा पाई है। निजी विक्रेताओं के माध्यम से महंगे भाव 2100 प्रति बैग पर खाद उपलब्ध हो रही है,जिसका किसान विरोध कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों में किसानों को झांसा दे नकली खाद और बीज थमाने का खेल चल रहा है। कथित तौर पर जिम्मेदार विभाग के मैदानी अमले की मिली भगत से यह सारा खेल चल रहा है। 

निजी प्रतिष्ठानों में खाद बेच रहे व्यवसायियों के द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूल की जा रही है। राज्य के हर विकासखंड के  गावों में खाद और बीज की पर्याप्त आपूर्ती नहीं हो पा रही है। जिससे किसानों को दर दर भटकना पड़ रहा है साथ ही किसानों की मांगो को समिति प्रबंधकों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता देविंदर सिंह भाटिया ने छत्तीसगढ़ सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "जिस प्रदेश को 'धान का कटोरा' कहा जाता था, आज सरकार की लापरवाही के कारण किसानों के हाथ में सिर्फ खाली कटोरा देने की नौबत आ गई है।" 

आम आदमी पार्टी दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल एवं  अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी महासचिव , दुर्ग लोकसभा  ने कहा कि जहां सरकारी समितियों में खाद नहीं मिल रही, वहां जांच कर कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए। बीज स्टॉक में कमी को पूरा करने के लिए तत्परता, अतिरिक्त स्टॉक और वितरण केंद्रों को बढ़ावा दें।

आम आदमी पार्टी पदाधिकारी रवि साहू (जिला शहर संगठन मंत्री), दिवाकर ठाकुर (जिला महामंत्री) , अजय रमेटेके (पूर्व विधायक प्रत्याशी), राजेश बंछोर , वरिष्ठ सदस्य शिवा रायडू ने  छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों को हो रही इन परेशानियों पर सरकार का विरोध करते हुए संयुक्त चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सरकार ने किसानों की परेशानियां दूर नहीं की तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।यह जानकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी महासचिव , दुर्ग लोकसभा , आम आदमी पार्टी ने दी। 

Post a Comment

और नया पुराने