Top News

कुम्हारी में हुई बैठक : "सर्वे भवंतु सुखिन: एवं जल संरक्षण" के पावन उद्देश्य को लेकर पाटन से टोलाघाट पंहुचने वाली भव्य कांवर यात्रा की तैयारी पर हुई चर्चा ,,,

दुर्ग न्यूज़ /  बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भगवान शंकर के आशीर्वाद और भक्तजनों के सहयोग से इस वर्ष भी कांवर यात्रा का आयोजन सावन के तीसरे सोमवार को 28 जुलाई को "सर्वे भवंतु सुखिन: एवं जल संरक्षण" के पावन उद्देश्य को लेकर निकाला जाएगा।


जल की महत्ता को देखते हुए इस बार "सर्वे भवंतु सुखिन: एवं जल संरक्षण" की कामना को लेकर कांवर यात्रा निकालकर टोलाघाट में रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि गांव–गांव में तैयारी को लेकर बैठक करने के लिए प्रभारी बनाए है। 

इसी प्रकार कुम्हारी में भी आमंत्रण पत्र लेकर घर–घर जाएं और कांवर यात्रा के लिए आमंत्रित करें। एक मुट्ठी दान भगवान शंकर के नाम से एकत्र चांवल से महाप्रसादी बनेगा, इसे भी एकत्रित करे। जिसे भक्तों को प्रसाद के रुप में वितरित किया जाएगा। टोलाघाट में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका पायल साहू लोककला मंच ननकट्ठी की भक्तिमय एवं अनुपम प्रस्तुति का भव्य आयोजन भी रखा गया हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से बोलबम समिति पाटन के संयोजक एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा जिला भाजपा उपाध्यक्षद्वय राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय, कुम्हारी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, वरिष्ठ समाज सेवक पी एन दुबे, वरिष्ठ किसान नेता गोल्डी गोस्वामी, महिला मोर्चा नेत्री तृप्ति चंद्राकार, योगिता वर्मा, पार्षद ओंकार मारकंडे, पी आई सी सदस्य उमाकांत साहू, उमेश्वरी साहू, सूरज यादव, उमेश साहू, गोविंद बघेल, तिलक परिहार सहित कुम्हारी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने