Top News

स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर राजस्थान पहुंचे देवेंद्र ,,,

भिलाई न्यूज़ ।  दौसा, राजस्थान में भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री और जननेता स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह दिन "प्रेरणा दिवस" के रूप में मनाया गया। जिसमें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए। सभी ने भाग लेकर स्व. राजेश पायलट की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 



इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान छिब्ब, विधायक मनीष यादव सहित कई गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। 

सभी ने स्व. राजेश पायलट के सामाजिक, राजनैतिक और जनकल्याण के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. पायलट ने सदैव ग्रामीण भारत, किसानों और युवाओं की आवाज़ को बुलंद किया। उनका जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।

Post a Comment

और नया पुराने