दुर्ग ग्रामीण / भारत, पाकिस्तान के अघोषित युद्ध में हमारे देश की सेना के शौर्य से भारत की ऐतिहासिक जीत एवं "ऑपरेशन सिंदूर" के माध्यम से सशस्त्र बलों के आशातीत सफलता प्राप्ति के पश्चात् हम सभी भारतवासियों के पूरी तरह से सुरक्षित रहने के कारण भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक सशस्त्र बलों के जवानों के शौर्य को याद कर उनको सम्मान एवं धन्यवाद देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर "हम सेना के साथ हैं" का नारा एवं "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक",राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने ,देश हित सर्वोत्तम हित के प्रति हमेशा जागरूक रहने के भाव को लेकर पूरे देश में तिरंगा यात्रा आयोजन किया जा रहा है।
इसी तर्ज पर पाटन विधान सभा के प्रथम गांव ग्राम पतोरा से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा मे हमारे मार्गदर्शक दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल संग ,ग्राम पतोरा सरपंच भुनेश्वर साहू ,उपसरपंच देवचरन कौशल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक , जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रिका कलिहारी, सभापति प्रणव शर्मा, पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हर्षालोकमणी चंद्राकर , टीकाराम देवांगन , (पूर्व उपसरपंच) टीकाराम देवांगन सेवानिवृत शास ,कर्मी राजेंन्द्र वर्मा , चोवा साहू, शशिकांत, देवांगन, भिखम देवांगन, पूरन साहू, ओमप्रकाश साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, प्रेमिन साहू, नेता साहू,मनहरण साहू कमलेश साहू, करण साहू ,(ग्राम पटेल) महेंद्र साहू सचिव, खेमलाल साहु (पूर्व मंडलअध्यक्ष), लोकमणी चंद्राकर ,राजा पाठक , नीलम चंद्राकर, दिलेश्वर मानकुंवर, ग्राम पंचायत के समस्त पंच ,पंचायत कर्मी सहित हमारे ग्राम के वरिष्ठ जनो,बंधुओं, भगिनियों के साथ-साथ ग्राम के पूर्व सैनिक ,वर्तमान सैनिक के परिवार के सदस्यों की इस तिरंगा यात्रा में सभी की गरिमामई उपस्थिति रही।
राष्ट्रध्वज के साथ गांव की सड़कों पर आयोजित पदयात्रा ने देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सांसद द्वारा उद्बोधन के संग सभी के द्वारा सशस्त्र बलों को सामूहिक रूप से नमन किया गया। इस गरिमामई कार्यक्रम में ग्राम के पूर्व सैनिक एवं वर्तमान सैनिक का सम्मान किया गया। ये आयोजन युवाओं के भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने एवं भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बना।
एक टिप्पणी भेजें