Top News

डिबरा पारा में चला नाली महा-सफाई अभियान , कहा - लोहे की जाली नाली के ऊपर बने स्लेप पर लगवाए , नहीं लगाई तो कार्रवाई की जायेगी ,,,

दुर्ग न्यूज़ /  नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे महासफाई अभियान के अंतर्गत आज सभापति श्याम शर्मा,वार्ड पार्षद गुलाब वर्मा के साथ वार्ड क्रमांक 39 में चलाये गये अभियान के तहत स्वयं महापौर अलका बाघमार ने स्वयं उपस्थित होकर नालियों की सफाई कराई। उन्होंने सभापति श्याम शर्मा एवं एमआईसी के पूरे प्रभारियों के साथ पूरे वार्ड का भ्रमण किया व सफाई सुपरवाइजर व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये।




स्लेब हटवाकर सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड 39 क्षेत्र स्थित विजय नगर अन्य जगहों नालियों की बेहतर सफाई के निर्देश दिये।उन्होनें चेतावनी दी कि यदि समझाइश के बाद भी घर के बाहर नाली के ऊपर स्लेप हटाकर लोहे की जाली नहीं हटाई तो कार्रवाई की जायेगी।

आज के महासफाई अभियान के अंतर्गत क्षेत्र डिबरा पारा,बैधनाथ पारा,विजय नगर सहित क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को सभी जगह की नालियों निगरानी में रहकर सफाई करवाने की बात कही।

आज के अभियान में महापौर के साथ वार्ड पार्षद गुलाब वर्मा, एमआईसी नीलेश अग्रवाल,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शिवनायक,लीलाघर पाल, पार्षद संजय अग्रवाल, उपायुक्त एवं नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उपअभियंता विनोद मांझी,सफाई दरोगा सुरेश भारती, रामलाल भट्ट सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने